ग्राम समाज की भूमि पर कुछ दलित समाज के लोगो द्वारा रातोरात मिट्टी का भराव करते हुए उस पर नीला झंडा लगा देने सहित बाबा भीमराव अंबेडकर की फ़ोटो रखी…
उत्तराखंड वाणी/सुमित वर्मा
शेरकोट,संवाददाता ग्राम समाज की भूमि पर कुछ दलित समाज के लोगो द्वारा रातोरात मिट्टी का भराव करते हुए उस पर नीला झंडा लगा देने सहित बाबा भीमराव अंबेडकर की फ़ोटो रक्खे जाने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया।सूचना पर एस डी एम धामपुर,सीओ अफजलगढ़,एसपी पूर्वी,तहसीलदार व नायब तहसीलदार धामपुर के अलावा शेरकोट,अफजलगढ़,रेहड़ की पुलिस सहित क्यू आर टी धामपुर मौके पर पहुँची।तथा वंहा मौजूद महिलाओं से झंडा हटाने को कहा गया।लेकिन महिलाएं नही मानी।आखिरकार पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए ग्राम प्रधान व लेखपाल की मदद से झंडा व फ़ोटो सम्मान सहित वंहा से हटवाया।मौके पर पुलिस बल तैनात है। गांव नाथाडोई में सड़क किनारे ग्राम समाज की लगभग एक बीघा भूमि पड़ी हुई है।बताया जाता है कि कूड़ा निस्तारण के लिए शासन की ओर से हरेक ग्राम पंचायत में एक एक आर आर सी सेंटर व खाद हेतु गड्ढे बनाये जाने है।जिसके लिए ग्राम पंचायत नाथाडोई में उक्त भूमि को चिन्हित किया गया।तथा 7 सितंबर को लेखपाल द्वारा ग्राम सभा से इसके लिए प्रस्ताव पास कराया गया।आरोप है कि गांव के लोगो को इसकी भनक लगी तो दलित समाज के कुछ लोगो ने रविवार सोमवार की रात्रि किसी समय उक्त भूमि का ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी डालकर भराव कर दिया और उस पर कई फिट ऊंचा नीला झंडा लगाते हुए वंहा बाबा अम्बेडकर जी की फ़ोटो रख दी।सोमवार की सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और वंहा मौजूद महिलाओं से झंडा हटाने को कहा।आरोप है कि महिलाओं ने झंडा हटाने से मना कर दिया।काफी मशक्कत के बाद थानाध्यक्ष ने झंडे को सम्मान वंहा से हटवा दिया।लेकिन महिलाओं ने एक बार फिर झंडा वही लगा दिया।मामले की नाजुकता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने अधिकारियों को सूचना दी।सूचना मिलते ही एसडीएम ऋतु रानी,सीओ अंजनी कुमार,तहसीलदार पवन कुमार,एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल,नायब तहसीलदार विवेक कुमार,एसओ अफजलगढ़,एसओ रेहड़ आदि पुलिस मौके पर पहुँची और झंडे के समर्थन में खड़ी महिलाओं को समझाने का भरसक प्रयास किया।लेकिन महिलाएं अपनी जिद्द पर अड़ी रही।आख़िरकार पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया और ग्राम प्रधान व लेखपाल की मदद से झंडा व फ़ोटो वंहा से सम्मान सहित हटवाया।मौके पर पुलिस बल तैनात था।–ग्राम समाज की भूमि पर रातोरात भराव कर झंडा लगाने वाले लोग पुलिस के आने की सूचना मिलते ही गायब हो गए और महिलाओं को पुलिस से मोर्चा लेने के लिए भेज दिया।बताया जाता है कि दलित बाहुल्य इस गांव में 90% आबादी दलित समाज की तथा 10%आबादी अन्य बिरादरी की है।

